*15 अगस्त को लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नृत्य एवं वाचन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न की* गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड ने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ कल्याण भवन दिसपुर में सुबह 10:00 बजे मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ जिसमें गोल्ड क्लब के अध्यक्ष लायन दीपक भजनका, पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक गोयल और लायन संदीप भजनका के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई जिसके बाद सभी उपस्थित जनों ने मिलकर भावपूर्ण राष्ट्रगान गाया जिससे एकता और गर्व की भावना प्रबल हुई। इस अवसर पर गोल्ड क्लब के सभी सदस्य एवं गणेश गुड़ी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ध्वजारोहण के पश्चात नृत्य एवं वाचन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कल्याण भवन में हुआ। गोल्ड क्लब के अध्यक्ष लायन दीपक भजनका के नेतृत्व में यह आयोजन शानदार रहा। क्लब के सभी सदस्यों के समर्पित प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रतिभा और जोश ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया और सभी को गर्व का अनुभव कराया। कार्यक्रम में जिन बच्चों ने प्रस्तुतियां दी उन सभी बच्चों को गणेशगुड़ी समुदाय के सम्मानित अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान के लिए प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन सीमा गोयल एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर गणेशगुड़ी समुदाय के सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज पोद्दार, जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन ऋषभ लोधा, तथा वीडीजी-1 लायन मनोज भजांका की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड के सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में गोल्ड क्लब के सचिव लायन सुमित हिसारिया ने उपस्थित सभी अतिथियों, गोल्ड क्लब के सभी सदस्यों को प्रोग्राम की सफलता का धन्यवाद दिया। यह जानकारी गोल्ड क्लब की जन सम्पर्क अधिकारी लायन जया पारीक ने दी है।
Benefited People | 40 |
Raised Of Amount | 0 |
Donated Of Amount | 0 |